Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़ा तालाब बहादुर सागर को स्वच्छ बनाने के लिए कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा शहर के बीचो-बीच स्थित बहादुर सागर तालाब की साफ-सफाई जो नगरपालिका के स्टॉफ के द्वारा की जा रही है। इसका आकस्मिक निरीक्षण करने अचानक पहुंचे एवं यहां की साफ-सफाई एवं स्वच्छ जल हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे पानी स्वच्छ हो सके। यहां पर हो रही बडी मात्रा में जलकुंभी को भी हटाने की कार्यवाही का निरीक्षण किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष माननीय श्रीमती मन्नू बेन डोडिया, पार्षद श्री पपीश पानेरी पार्षद, श्री अविनाश डोडियार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री युनूसउदिन कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक श्री कमलेश जयसवाल उपस्थित थे।

मिश्रा ने चर्चा करते हुए कहा कि इतनी बडी मात्रा में जलकुंभी हटाना एक बडा काम है। इसे हम सभी जन सहयोग से हटाना चाहते है। इसके लिए रविवार  दिनांक 28 नवंबर को प्रातः 9 से सांया 5 बजे तक सभी सामाजिक संगठनों से सहयोग लेकर इसे स्वच्छ बनाने की पहल की जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां पर तत्काल एक जेसीबी मशीन और लगाने के निर्देश दिए। 

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट