Mradhubhashi
Search
Close this search box.

झाबुआ में अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने किया दुकान का आकस्मिक निरीक्षण

झाबुआ। आज प्रातः कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सोमेश मिश्रा के द्वारा जनपद पंचायत झाबुआ के ग्राम पंचायत परवट संजीवनी हेल्थ कैंप में पहुंचे थे। यहां पर महिलाओं के द्वारा कलेक्टर महोदय को अवगत कराया कि हमें उचित मूल्य की दुकान से अनाज प्राप्त नहीं होता है। कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए उचित मूल्य की दुकान पहुंचे एवं दुकान खुलवाकर वहां स्टाक पंजी का अवलोकन किया।

यह उचित मूल्य की दुकान का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है ! दुकान संचालित कर रही महिलाओं से रूबरू चर्चा की। यह पाया गया कि व्यवस्था ठीक नहीं है । कलेक्टर महोदय द्वारा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। नोटिस जारी कर समूह की महिलाओं से जवाब मांगा जाए ।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एलएन गर्ग, सीईओ जनपद पंचायत अर्पित गुप्ता ,प्रभारी तहसीलदार झाबुआ जितेंद्र सोलंकी उपस्थित थे ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट