Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कमिश्नर कलेक्टर कान्फ्रेंस में सीएम के सख्त तेवर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से सोमवार को  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर्स और कलेक्टर्स के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बैठक की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर पूरे समय सख्त नजर आए। इस दौरान सीएम शिवराज का जोर साइबर क्राइम की रोकथाम और उसके बढ़ते खतरे पर रहा। सीएम ने अधिकारियों को साइबर सुरक्षा को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों पर रोक महत्वपूर्ण हो गई है। हम साइबर अपराध रोकने में पीछे ना रहें, इसकी पूरी तैयारी की जाए। सीएम ने डीजीपी से साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर रोडमैप बनाकर देने और इसे लेकर प्रो एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज ने बैठक के दौरान संदिग्ध एनजीओ को लेकर भी सख्त रुख अपनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जितने भी एनजीओ हैं, जिन्हें विदेशी फंडिंग मिलती है, उन्हें चिन्हित करें और एनजीओ, फंडिंग का क्या-क्या उपयोग करते हैं, उसकी भी जानकारी लें।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट