Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम की घोषणा: पद्मश्री की तर्ज़ पर एमपी में राजा संग्राम शाह पुरुस्कार देगी सरकार

भोपाल। आदिवासियों को लुभाने में शिवराज सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। जनजातीय गौरव दिवस के अगले दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर राज्य के 650 आदिवासी कलाकारों के साथ स्वल्पाहार किया। जनजातीय गौरव दिवस पर शामिल होने आए कलाकारों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस दौरान राज्य सरकार के कई मंत्री भी सीएम हाउस में मौजूद थे।

सीएम हाउस में आदिवासी कलाकारों के लिए ब्रेक फास्ट में बिड़ई, कढ़ी, खिचड़ी, छोले भटूरे और जलेबी की व्यवस्था की गई थी। सीएम खुद ब्रेक फास्ट के दौरान आदिवासी कलाकारों से मिल रहे थे। शिवराज सिंह चौहान खुद आदिवासियों के परिधान में नजर आए रहे थे। आदिवासी कलाकार भी सीएम हाउस में काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। इस दौरान कलाकारों में सीएम के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी।

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि पद्मश्री की तरह एमपी में राजा संग्राम शाह पुरस्कार स्थापित किया जाएगा। जनजातीय समुदाय के नृत्य, संगीत एवं अन्य कलाओं में उत्कृष्ट करने वाले कलाकार को 1 नवंबर स्थापना दिवस के दिन पुरुस्कार देंगे। यह पुरस्कार सिर्फ जनजातीय समुदाय के कलाकारों के लिए रहेगा। साथ ही 650 कलाकारों को पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट