Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम योगी ने कहा, ‘CAA पर भड़काया तो अब्बाजान, चचाजान से निपटना जानती है सरकार’

कानपुर। तीनों नए कृषि कानून वापसी के ऐलान से उत्साहित होकर अब एक वर्ग विशेष को भी वापस करवाने के लिए सड़कों पर उतरने की बात कर रहा है। ऐसे लोगों को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। योगी ने कहा कि लोगों को भड़काने वाले ऐसे अब्बाजान और चचाजान से निपटना उनकी सरकार अच्छी तरह जानती है।

सीएम योगी की चेतावनी

सीएम योगी ने कहा कि जो लो सिटीजनशिप एक्ट के खिलाफ भावनाओं को उकसाकर खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं, उन्हें मैं चेतावनी देता हूं. ऐसे अब्बाजान और चचाजान से निपटना सरकार अच्छी तरह से जानती है। उन्होंने कहा कि पहले हर तीसरे दिन दंगे होते थे, पर उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ। ओवैसी सिर्फ समाजवादी पार्टी के साथी हैं। उनका बीजेपी से कोई लेना-देना नहीं है।

पीएम मोदी ने जनता के लिए किए काम

सीएम योगी ने मंगलवार को कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 में जो प्रधानमंत्री ने कहा, 2019 तक वो सारे काम हो गए। 2019 में जो कहा 2021 तक वो सब पूरे हो रहे हैं। हम हमेशा यही कहते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। प्रधानमंत्री ने उस सपने को भी साकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना में टेस्ट फ्री, वैक्सीन फ्री और फ्री राशन दिया गया। यह सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के ही कारण हो पाया। प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को अब घर-घर पहुंचाने का काम करना है।

15 करोड़ लोगों को दिया राशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली से होली तक प्रदेश सरकार 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन देने का काम करेगी। इस राशन में एक किलो दाल, तेल, नमक और चीनी भी दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से पूछा, संकट के समय का साथी कौन। संकट की साथी जब भाजपा है तो वोट पाने की अधिकारी भी भाजपा है। उन्होंने कहा कि 2019 में जो बूथ अध्यक्षों ने करके दिखाया था, वही संकल्प फिर से लेने के लिए आए हैं। प्रधानमंत्री ने यही मंत्र दिया था, बूथ जीता तो चुनाव जीता।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट