Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम शिवराज की महिलाओं को पांच बड़ी सौगातें : महिलाकर्मियों को अतिरिक्त अवकाश से लेकर भांजियों की शिक्षा और प्रशिक्षण पर जोर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को कई सौगातें दी है। इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च होली के दिन ही आया। सीएम शिवराज ने गुरुवार को ट्वीट कर मप्र की महिलाओं को पांच बड़ी सौगातें दीं। उन्होंने महिला दिवस पर सरकारी सेवा कार्यरत महिलाओं और स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को ये सौगातें दी हैं। सीएम शिवराज की घोषणा के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं सीएम ने महिलाओं को  कौन-कौन से तोहफे दिए हैं।

सरकारी महिला कर्मियों को अतिरिक्त अवकाश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में सरकारी सेवा में कार्यरत महिलाओं के लिए सात दिन के अतिरिक्त अवकाश की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने बताया कि एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था। इसी दिन होली होने की वजह से कोई आयोजन नहीं हो सका, लेकिन ट्वीट के माध्यम से मैंने सरकार के फैसलों के बारे में बताया है। मप्र सरकार ने तय किया है कि राज्य की सरकारी महिला कर्मियों को सात दिन का एक्सट्रा आकस्मिक अवकाश दिया जाएगा। महिला कर्मचारी इन अतिरिक्त अवकाश का अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगी।

छात्राओं के लिए वित्तीय साक्षरता कोर्स

मुख्यमंत्री ने दूसरा तोहफा स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को दिया है।  सीएम के मुताबिक अब स्कूलों में छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में भी शिक्षित किया  जाएगा। सीएम शिवराज ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि मप्र सरकार ने तय किया है कि कक्षा 10वीं के बाद उच्‍चतर माध्‍यमिक एवं कॉलेज में छात्राओं को वित्तीय साक्षरता का कोर्स कराया जाएगा जो भविष्य में उनके काम आएगा। यह कोर्स महिला उन्‍मुखी होगा।

लड़कियों के लिए स्किल ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री ने तीसरा तोहफा प्रदेश की  उन लड़कियों को दिया है जो स्किल ट्रेनिंग पाकर खुद का काम शुरू करना चाहती हैं या फिर रोजगार हासिल करना चाहती हैं। सीएम ने बताया कि प्रदेश में लड़कियों के लिए स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत कढ़ाई, पारंपरिक लोक कला औप हैंडलूम की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

अंग्रेजी कम्युनिकेशन का कोर्स कराएगी सरकार

सीएम ने महिलाओं के लिए  चौथे और पांचवें उपहार की भी घोषणा की। इसके तहत  तकनीक से जुड़े विषयों की पढ़ाई कर छात्राओं यानी आईटीआई में कोर्स कर रही छात्राओं को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता के अलावा अंग्रेजी कम्युनिकेशन का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण सरकार देगी।

रोजगार के लिए विशेष प्रशिक्षण

सीएम शिवराज ने कहा कि राजकीय तकनीकी शिक्षण संस्थानों में पढ़ रही छात्राओं को रोजगार के लिए भी विशेष ट्रेनिंग दिलाने का काम सरकार करेगी। सोशल मीडिया यूजर्स सीएम शिवराज के महिलाओं को दिए उपहारों की प्रशंसा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट