Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा, प्रदेश में उपद्रवियों को सख्त सजा दी जाएगी

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल के अवसर पर इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने कनाड़िया स्थित पीएम आवास के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद एयरपोर्ट पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया और नए साल की योजनाओं के बारे में बताया।

कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि नए साल में मध्य प्रदेश को शिक्षा स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, लेकिन कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। राम मंदिर निर्माण धन संग्रह रैली पर हुए पथराव को लेकर उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को सख्त सजा दी जाएगी और उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की न तो कोई बेहतर दशा है न ही सही दिशा है।

गरीबों के जाने हालचाल

मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान नए साल के पहले दिन इंदौर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश के 6 शहरों में मेक इन इंडिया के तहत विशेष तरह के घरों का निर्माण करवाया जा रहा हैं इसी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर के कनाडिया इलाके में भी आधुनिक घरों का निर्माण किया जाना है। इसी सिलसिले में शिवराज सिंह चौहान इंदौर आए थे। इससे पहले उन्होंने एयरपोर्ट के नजदीक पंचशील नगर स्थित मल्टी में पहुंचकर गरीबों परिवारों के हाल-चाल की जानकरी ली और उन्हें उनकी जरूरत का साजोसामान उपलब्ध कराया और बीमार वृद्ध महिला के इलाज के लिए बेटे को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दिलवाई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट