Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम शिवराज ने कहा,’ कोरोना के खिलाफ प्रदेश में चलेगा ये अभियान’

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना मरीजो के ग्राफ में बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के कई जिलों के साथ ऑनलाइन क्राइसिस कमेटी बैठक का आयोजन किया। इंदौर के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान चर्चा की ।

‘मेरा परिवार मेरी होली’

इंदौर की क्राइसिस कमेटी से ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोरोना रोकथाम के लिए चर्चा की गई बैठक में जिला प्रशासन नगर निगम सहित कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए बैठक में शामिल सांसद शंकर लालवानी का कहना था कि मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन बैठक कर ‘मेरी सुरक्षा मेरा मास्क’ और ‘मेरा परिवार मेरी होली’ अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 23 मार्च को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा इसी के साथ इंदौर में भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम सहित अन्य सामाजिक संगठन के लोग इस अभियान में हिस्सा लेंगे।

सुबह 11:00 बजाया जाएगा हार्न

अभियान के तहत 23 मार्च को सुबह 11:00 बजे हार्न बजाया जाएगा और हॉर्न बजते ही करीबन 2 मिनट के लिए शहर की जनता से आव्हान किया जाएगा कि वह एक स्थान पर खड़े हो जाएं और मार्क्स लगाएं सहित जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें, जिसमें सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोनावायरस रोकथाम के लिये लोगो मे जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। और यही अभियान दोबारा से शाम 7:00 बजे फिर से एक बार से किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने आग्रह किया है कि सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण इस अभियान की सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि लोगों में मास्क और कोरोना रोकथाम के पालन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके।

मेरा सुरक्षा मेरा मार्क्स

वही बैठक में शामिल संभागायुक्त पवन शर्मा का कहना था कि सभी विभागों के अधिकारी इस रोको टोको अभियान में भीड़भाड़ वाले स्थान व अन्य चौराहों पर जाकर ‘मेरा सुरक्षा मेरा मार्क्स’ अभियान को सफल बनाएंगे और लोगों में जागरूकता को लेकर प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट