Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम शिवराज ने की पू्र्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात, जानिए वजह

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के लिए उनके निवास पर गए और उनके हालचाल जानें। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उस वक्त बाल-बाल बचे थे, जब रविवार को इंदौर में वह लिफ्ट गिर गई थी, जिसमें वह बैठे हुए थे।

तलघर में गिर गई थी लिफ्ट

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लिफ्ट से उस वक्त गिर गए थे, जब वह इंदौर के डीएनएस अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल को देखने के लिए गए थे। कमलनाथ, कांग्रेस के नेताओं और सुरक्षा अधिकारी के साथ जैसे ही लिफ्ट में चढ़े, बटन दबाते ही धमाके की आवाज के साथ लिफ्ट नीचे बेसमेंट में जा गिरी। लिफ्ट में मौजूद सभी नेता एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। कमलनाथ का सिर लिफ्ट की छत से टकरा गया।

कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे मौजूद

इस हादसे में वरिष्ठ नेता अर्चना जायसवाल भी घायल हो गईं। उनके पैर में चोट आई है। लिफ्ट में मौजूद सभी नेताओं पर धूल का गुबार जम गया। कमलनाथ और बाकी नेता करीब 15 मिनट तक बेसमेंट में फंसे रहे, लेकिन लिफ्ट का लॉक नहीं खुला। बड़ी मशक्कत के बाद एक-एक कर सभी को बाहर निकाला गया। लिफ्ट में कमलनाथ के साथ सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी, विनय बाकलीवाल, राधेश्याम पटेल,सुरक्षा अधिकारी, एक पुलिस अफसर और उनके पीएसओ सहित 13 लोग सवार थे। कलेक्टर मनीष सिंह ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम मुख्यालय हिमांशु चंद्रा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट