Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान- एक बार फिर 50% क्षमता से खुलेंगे स्कूल, 6 दिन में से 3 दिन ही पढ़ने जाएगें बच्चें

भोपाल। देश में एक बार फिर कोरोना सक्रंमण फैलता नजर आ रहा है। पुरे दो सालों के बाद अब जा कर  स्कूल खुले थे लेकिन कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे है। जिसको देखते हुए MP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। एक बार फिर स्कूल 50% क्षमता से खुलेंगे। यानी एक बच्चा 6 दिन में से 3 दिन ही पढ़ने जाएगा।

ऑनलाइन क्लासेस बंद नहीं होंगी। ताकि पैरेंट्स के पास विकल्प रहे। उनकी इच्छा होगी तो ही बच्चे स्कूल जाएंगे। बिना इजाजत के बच्चे स्कूल नहीं बुलाए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जाएगी। नए वैरिएंट के चलते प्रदेशभर में अलर्ट किया गया है। मध्यप्रदेश के दो बड़े शहर भोपाल और इंदौर में विशेष नजर रखी जाएगी।

नए वैरिएंट के चलते CM शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बड़ी मीटिंग बुलाई थी। इसके बाद CM शिवराज सिंह ने फैसला लिया। उन्होंने कहा, “देश-विदेश में नए वैरिएंट फैलने की सूचना है। अभी मध्यप्रदेश में नए वैरिएंट को लेकर कोई सूचना नहीं है, लेकिन सावधानी जरूरी है। इसलिए आज मीटिंग करके कुछ फैसले लिए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट