Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM शिवराज ने दिव्यांगों को दिया यह बड़ा तोहफा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश में भाजपा 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान चला रही है। अभियान के अंतर्गत सोमवार को भोपाल के मानस भवन में राजधानी के सभी बूथों के दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी,आदि कृतिम अंगों का वितरण किया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी को फूलों की माला की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने दरिद्र नारायण की सेवा करने को कहा है। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के ऊपर कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता है। बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देंगे। इनकी सेवा भगवान की पूजा है, असली भगवान ही है और इनकी सेवा कर ली तो भगवान प्रसन्न हो जाएंगे।

अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में हर व्यक्ति का ध्यान रखा गया। हमारे कार्यकर्ता सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत हर व्यक्ति को 5 लाख रुपए तक का इलाज करवाने का निर्णय पीएम मोदी ने लिया है। हर मंडल में 71 पौधे लगाने का निर्णय लिया है। 80 करोड़ परिवारों को हमारी सरकार ने फ्री में अनाज दिया है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट