Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM शिवराज पर गैर इरादतन हत्या का आरोप ,सरकार ने छुपाए मौत के आकड़े

सरकार ने छुपाए मौत के आकड़े

आगर। कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश के आगर जिले में भी अपना कहर बरसाया है। इसी बीच NSUI के राष्टीय सचिव अंकुश भटनागर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाने की माँग की है।

NSUI के राष्टीय सचिव अंकुश भटनागर का कहना है की आगर जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड बुलेटिन में 68 मौतों का अकड़ा बताया जा रहा है। लेकिन वहीं प्रदेश स्तर से जारी कोविड बुलेटिन में 32 मौतों का अकड़ा दिखाया गया है। अंकुश भटनागर का आरोप है की आगर जिले में 350 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जिसे सरकार द्वारा छुपाया जा रहा है। जिसके तहत अंकुश भटनागर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित स्वास्थ्य मंत्री और जिले के कोविड प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार पर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े जनता से छुपाने और प्रदेशवासियों को भ्रमित करने पर गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए आगर कोतवाली थाने पर माँग पत्र दिया है। अंकुश भटनागर का यह भी कहना है की 600 से अधिक लोगो ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया है, जिससे मौत का असल आकड़ा सरकारी आकड़ो से कई ज़्यादा होने की संभावनाए है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट