Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम शिंदे ने शिवसेना की कार्रकारिणी भंग कर नई टीम घोषित की, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ही रहेंगे

मुंबई। उद्धव ठाकरे को सत्ता से बेदखल करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अब शिवसेना पर कब्जे की ओर कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने सोमवार को उद्धव को एक और बड़ा झटका देते हुए उनकी कमेटी को बर्खास्त कर नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। नई कार्यकारिणी में एकनाथ शिंदे शिवसेना के मुख्य नेता बन गए हैं। वहीं उद्धव ठाकरे को शिवसेना प्रमुख रखा है। यह एक तरह से शिवसेना पर पूरी तरह एकनाथ शिंदे का कब्जा होता नजर आ रहा है, वहीं साहेब (बालासाहब ठाकरे) के लाल उद्धव ठाकरे बेबस नजर आ रहे हैं।

सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद दक्षिण मुंबई के पांच सितारा होटल में शिवसेना शिंदे गुट के विधायकों की बैठक हुई जिसमें एकनाथ शिंदे को पार्टी का मुख्य नेता चुना गया। वहीं, शिवसेना के उद्धव गुट से निकाले गए रामदास कदम और आनंदराव अडसूल, को नई कार्यकारिणी में पार्टी का नेता नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा यशवंत जाधव, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, शरद पोंक्षे, तानाजी सावंत, विनय नाहटा, शिवाजीराव पाटिल को उपनेता चुना गया है जबकि दीपक केसरकर को प्रवक्ता बनाया गया है। शिंदे गुट ने? फिलहाल शिवसेना अध्यक्ष पद पर उद्धव ठाकरे को कायम रखा है। शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता केसरकर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के प्रति अभी भी उनकी आस्था है। लेकिन उन्होंने यह भी दावा किया कि शिंदे गुट ही असली शिवसेना है। उधर, उद्धव ठाकरे ने भी पार्टी को बचाने के लिए थोक में पदाधिकारियों की नियुक्तियां शुरू की है।

बैठक में 14 सांसदों ने लगाई ऑनलाइन हाजिरी

सोमवार को होटल ट्राईडेंट में हुई शिंदे गुट के विधायकों की बैठक में शिवसेना के 14 सांसदों ने भी आॅनलाइन हिस्सा लिया। शिवसेना के कुल 18 सांसद हैं जिसमे से 14 के शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा है। सूत्रों का कहना है कि दक्षिण-मध्य मुंबई के सांसद राहुल शेवाले लोकसभा में शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता बनाए जा सकते हैं। वहीं, भावना गवली को मुख्य सचेतक नियुक्त किया जा सकता है। उद्धव ठाकरे ने हाल में ही भावना गवली को इस पद से हटा दिया था।

उद्धव गुट ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला

इधर, पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उद्धव ठाकरे गुट ने वरिष्ठ नेता रामदास कदम और पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल को शिवसेना से निकाल दिया है। शिवसेना सांसद विनायक राउत ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि आज शिंदे गुट की हुई मीटिंग में दोनों नेता शामिल हुए थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

संजय राउत ने कसा तंज

इस पूरे घटनाक्रम के बीच शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने शिंगे गुट पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ह्लशिवसेना से टूटे हुए लोगों के गुट ने शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बना ली और हमारी कार्यकारिणी को बर्खास्त कर दिया…आप लोग (एकनाथ शिंदे गुट) टूट कर अलग चले गए। 20 तारीख से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी कि आप विधायक रहेंगे या नहीं और आप हमें ही बर्खास्त कर रहे हैं।

शिवसेना को खत्म करने की है साजिश- सावंत
उद्धव ठाकरे गुट के दक्षिण मुंबई से सांसद अरविंद सावत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई होनी बाकी है। दूसरी तरफ, संविधान के नियमों के इतर शिंदे गुट नेताओं की नियुक्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह शिवसेना को खत्म करने की साजिश है। लेकिन इसे महाराष्ट्र कभी स्वीकार नहीं करेगा। सावंत ने आरोप लगाया कि शिवसेना को खत्म करने की साजिश के पीछे भाजपा है।

मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंगलवार को दिल्ली में होंगे। कहा जा रहा है कि दिल्ली में शिवसेना के सांसदों के साथ मुलाकात कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। वहीं, 20 को राज्य मंत्रिमंडल के बिस्तार की चर्चा है। समझा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी भाजपा के प्रमुख नेताओं से राय मशविरा कर सकते हैं।

बागी विधायकों की अयोग्यता पर 20 जुलाई को सुनवाई

महाराष्ट्र संकट पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन जजों की बेंच का गठन कर दिया है। यह पीठ 20 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगी। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और हेमा कोहली की पीठ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले खेमे और एकनाथ शिंदे खेमे द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।

शिंदे गुट के साथ 40 बागी और 10 निर्दलीय विधायक

एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानपरिषद के चुनाव नतीजों के बाद बगावत कर दी थी। वे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ सूरत, फिर वहां से गुवाहाटी पहुंचे थे। शिवसेना में टूट के चलते उद्धव के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई। इसके बाद एकनाथ शिंदे भाजपा के समर्थन से राज्य के नए मुख्यमंत्री बने। वहीं, देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बनाए गए। एकनाथ शिंदे के खेमे में 50 विधायक हैं। इनमें शिवसेना के 40 और 10 निर्दलीय विधायक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट