कोलकाता में पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम ममता हुई नाराज, भाषण देने से किया इंकार और कही यह बात

केंद्र सरकार इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है।

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता के दौरे पर हैं। इस दौरान वह नेताजी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। उनके साथ बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। ममता बनर्जी इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रही हैं। कोलकाता पहुंचने पर पीएम मोदी कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल लाइब्रेरी का जायजा लेने के लिए गए। वहां पर उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके बाद पीएम मोदी विक्टोरिया मेमोरियल हॉल पहुंचे, जहां पर उन्होंने रंगारंग कार्यक्रम को देखा और नेताजी की स्मृति में सिक्का और डाक टिकट जारी किया। विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में सीएम ममता बनर्जी मोदी-मोदी और जयश्रीराम के नारों से नाराज हो गई और कहा कि इस तरह का व्यवहार उनका अपमान है और उन्होंने भाषण देने से इंकार कर दिया।