Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम ने राजधानी से किया बच्चों के वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ

भोपाल। कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन के खतरे के बीच सोमवार से बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया हैं। देश भर के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

इधर राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ किया। इसके लिए प्रदेश की राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 8 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाएं गए हैं। सीएम ने टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ करते हुए

कहा कि हम आर्थिक गतिविधियों को बंद नही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर अगर ऐसा होता है तो लोगों के सामने रोजी-रोटी समेत कई तरह का संकट खड़ा हो जाता हैं। सीएम ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से जारी रहे उसके लिए जरूरी है कि हम सावधानी के सभी उपाय अपनाएं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन महा अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना की लहर का मुकाबला करते हुए उसे पराजित कर दें। उन्होंने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए सबसे कारगर उपाय वेक्सिनेशन हैं। आज से वेक्सीनेशन महाअभियान शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 8 हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अनुराध है वैक्सीन अवश्य लगवाएं। इसका दूसरा डोज 28 दिन के बाद लगाया जाएगा। सीएम ने कहां की पीएम मोदी ने वेक्सिनेशन अभियान शुरू किया है।

हम अपने प्रदेश वासियों को कष्ट में नही देख सकते

मध्यप्रदेश में हमारी कोशिश हैं कि 20 जनवरी तक पूरे बच्चो को वेक्सीनेट करके हम सुरक्षा चक्र दे दे। सीएम ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा ही हमारा लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि बच्चों जहां से भी मुझे सुन रहे हैं। देर नही करना वैक्सीनेशन अवश्य करा लेना। सीएम ने कहा कि 18 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों के मामले में मध्यप्रदेश पहले और द्वितीय डोज के मामले में प्रथम स्थान पर है। सीएम ने कहा कि जब तक यह वायरस है। मास्क को अपनी आदत बना ले। हम अपने प्रदेश वासियों को कष्ट में नही देख सकते। सीएम ने कहा कि वेंटिलेटर से अच्छा मास्क पहनना हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट