Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम गहलोत का बड़ा बयान- जोधपुर, राजगढ़ और करौली कहीं नहीं हुआ दंगा

जोधपुर। शहर में हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। भाजपा हिंसा को लेकर गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने दंगा कहीं होने नहीं दिया। न करौली में, न राजगढ़, न जोधपुर में। इसलिए कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आप जानते हो कि जब भी हिंदू-मुस्लिम के दंगे हुए हैं तो क्या स्थिति बनती है। देश के अंदर क्या-क्या हालात हुए हैं। यूपी, बिहार और गुजरात के अंदर, जहां-जहां दंगे हुए हैं, वो इतिहास में काले अक्षर में लिखा गया है। सीएम गहलोत का कहन है की हमने पुलिस को पूरा चाक-चौबंद किया हुआ है। इसीका परिणाम है कि करौली की घटना जो हुई थी, उसके बाद रामनवमी आई तो राजस्थान में सब जगह सब धर्मों ने रामनवमी के जुलूस का स्वागत किया। फूल बरसाए और उसी दिन सात राज्यों में दंगे भड़के हैं, यहां शांति रही है और शांति इनकी हजम नहीं हो रही है।

सीएम गहलोत ने कहा की मैंने सब चाक-चौबंद कर रखा है, इसलिए किसी की जान नहीं गई। ये जरूर है कि घटना जरूर हुई हैं। जुलूस जरूर निकले हैं लेकिन दंगा नहीं भड़के। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा बेहद खतरनाक हो गया है। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सरकार प्रयास करेगी कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट