Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम ने प्रदेश के कलेक्टर-कमिश्नर को बैठक में दिए निर्देश

भोपाल। प्रदेश में फिर से बेलगाम होते कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री लगातार चिंतित नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते केस और बच्चों के वैक्सीनेशन पर कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक ली हैं।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि टेस्टिंग कराने समेत सभी व्यवस्थायें को दुरुस्त करें। वही इंदौर कलेक्टर को सीएम ने निर्देश दिए है, चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोविड के मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखें। उन्हें अस्पताल ले जाने की आवश्यकता न पड़े। फीवर क्लीनिक एक्टिव कर दें, जिससे टेस्टिंग लोग आसानी से करा पाएं। इंदौर को सबसे ज्यादा सतर्क रहना है, क्योंकि लोगों की आवाजाही ज्यादा है। सभी व्यवस्थाओं को रिव्यू कर लिया जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट