Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम चौहान ने राजधानी में प्रिकाशन बूस्टर डोज का किया शुभारंभ

भोपाल। शहर में सोमवार को कोरोना रोधी टीका की प्रिकाशन बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 60 साल से ऊपर के लोगों को प्रिकाशन बूस्टर डोज लगाई जा रही हैं।

यह डोज उन्हें लग रही हैं जिन्हें दूसरी डोज लगे हुए नौ महीने या 39 हफ्ते हो चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में लगाई जा रही बूस्टर डोज का शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सिविल डिस्पेंसरी, पहुंचकर निरीक्षण कर शुभारंभ किया।

सीएम ने कहा कि मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि मध्य प्रदेश ने टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन किया है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में कुछ अपवाद छोड़कर कोरोना से बचाव के दोनों डोज लगभग सभी पात्र नागरिकों को दिए जा चुके हैं, जो थोड़े लोग रह गए हैं, उन्हें भी जल्द ही डोज दे दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश कोविड के प्रहार को इसलिए झेल पा रहा है.. क्योंकि टीकाकरण का काम अच्छा किया है।

इसलिए प्रदेशवासियों सबको बधाई देता हूँ। 96 प्रतिशत पहला डोज़ सबको लग चुका है। 92 प्रतिशत दूसरा डोज़ लग चुका हैं। 22 लाख 26 हज़ार बच्चों को पहला डोज़ लग चुका है। कोशिश है 15 जनवरी तक टारगेट पूरा करेंगे। सीएम ने कहा कि केस बढ़ रहे हैं। लेकिन संतोष की बात है.. अस्पताल में बेड खाली है। ऑक्सीजन बहुत कम लग रही है। जिसने टीका नहीं लगवाया अपील है टीका लगवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था खराब न हो इसलिए ज़्यादा पाबन्दी नहीं लगाई। लेकिन आज सभी जिलों की समीक्षा की जाए। तीसरी लहर आ गयी है। उसकी भयावता को रोक पाएंगे।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट