Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM का आरोप पुरानी सरकारों ने किया गोंडवाना के इतिहास को दबाने का काम

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जनजाति गौरव दिवस सप्ताह के समापन समारोह में शिरकत करने मंडला पहुँचे हैं।

राजधानी से रवाना होने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि आज जनजातीय गौरव दिवस का आज समापन का कार्यक्रम है। सीएम ने कहा कि हमारे जनजातीय भाई बहन ना केवल संस्कृति जीवन मूल्य और परंपराएं आगे बढ़े। सीएम ने कहा कि गोंडवाना तो 52 गढ़ों का राज्य था जिसका एक गौरवशाली वैभवशाली इतिहास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकलीफ की बात यह है की, पुरानी सरकारों और अंग्रेजों ने गोंडवाना के इतिहास को सही ढंग से सामने नहीं आने दिया। जैसे यहां रानी कमलापति को भुला दिया गया था वैसे ही राजा संग्राम शाह, दलपत शाह, रानी दुर्गावती, राजा हृदय शाह, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, एक गौरवशाली परंपरा रही है। हम उस परंपरा को प्रणाम करने जा रहे हैं, और उसके साथ जो हमारे जनजाति भाई बहन हैं, ना केवल गोंडवाना का जो गौरवशाली इतिहास है उसे पुनः स्थापित करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट