Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चुनाभट्टी थाने को मिली नवनिर्मित भवन की सौगात, गृह मंत्री ने पूजा-अर्चना कर किया शुभारंभ

भोपाल। भोपाल में निजी संस्थान में संचालित हो रहे चुनाभट्टी थाने को नवनिर्मित भवन की सौगात मिली है। राजधानी के कोलार तिराहे पर सोमवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधि विद्धान के साथ पूजा कर चुना भट्टी के नए भवन का उद्घाटन किया। नए भवन में कई सुविधाओं को शामिल किया गया है। शुभारंभ के मौके पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा,विधायक पीसी शर्मा,आईजी साईं एस मनोहर,डीआईजी इरशाद अली खान के साथ तमात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

चार मंजिला चुनाभट्टी थाने में रिसेप्शन, एक थाना प्रभारी कक्ष, एक रिपोर्टिंग कक्ष, महिला लॉकअप एवं पुरुष लॉकअप समेत अन्य सुविधाएं मौजूद है। एसपी दक्षिण साईं कृष्ण थोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चुना भट्टी थाना निजी संस्थान में संचालित हो रहा था।

उन्होंने कहा कि उक्त थाने का भूमि पूजन कार्य पहले हो चुका था मगर कोरोना संकट के चलते टल लगी हुई थी जिसका आज विधिवत शुभारंभ हुआ है और थाना यहां पर शिफ्ट हो गया है।

बहरहाल आपको बता दें कि चुना भट्टी थाने का नव निर्मित भवन एक वर्ष में 1 करोड़ 73 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

मृदुभाषी के लिए भोपाल से मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट