Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल के जल शोधन संयंत्र में क्लोरीन गैस रिसाव : 400 से ज्यादा परिवार प्रभावित

भोपाल. राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स पर बने वॉटर फिल्टर प्लांट में क्लोरीन गैस के सिलेंडर में लीकेज के बाद मचे हड़कंप के 24 घंटे के बाद भी स्थिति पूरी तरीके से सामान्य नहीं हो पाई है।

गैस रिसाव के बाद फिल्टर प्लांट से लगी मदर इंडिया कॉलोनी में रह रहे 400 से ज्यादा परिवारों को सांस लेने में दिक्कत और खांसी उल्टी की शिकायतें होने लगी थीं. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गैस लीकेज के बाद सिलेंडर को पानी में डुबा दिया गया था. पानी में क्लोरीन ज्यादा होने के कारण अब उसे बहाया जा रहा है. इसलिए फिल्टर प्लांट के आसपास की करीब 50 बस्तियों में आज पानी की आपूर्ति रोक दी गयी है।

लोगों ने बताया कि क्लोरीन गैस की दुर्गंध के कारण देर शाम को कुछ लोगों को मास्क बांटे गए थे लेकिन उसके बाद सुध लेने कोई नहीं आया. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि अब उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. देर शाम को अस्पताल मैं घर भर्ती कराए गए लोग अभी डिस्चार्ज नहीं हुए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक कई परिवार घर छोड़ कर चले गए थे उनमें से कुछ लोग लौट आए हैं।

फिल्टर प्लांट से लगे नाले का पानी मदर इंडिया की बस्तियों में बह रहा है और यही वजह रही कि नाले के आसपास और लीकेज के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रिसाव के बाद संयंत्र को ख़ाली करवाया दिया गया है. पानी में क्लोरीन की मात्रा ज्यादा होने के कारण सुरक्षा को देखते हुए आज आस पास के इलाकों में पानी सप्लाई नहीं किया गया है. जल शोधन संयंत्र के पानी में क्लोरीन ज्यादा होने के कारण पानी को सड़क पर बहाकर टैंक खाली किया जा रहा है. इसलिए पानी आपूर्ति आज रोक दी गयी है. ईदगाह हिल्स मॉडल ग्राउंड, शाहजहांनाबाद, कोहेफ़िज़ा और लालघाटी में आज जलापूर्ति नहीं की जा रही है. 50 से अधिक कॉलोनियों में आज जल प्रदाय से नहीं होगा.जब तक पूरा क्लोरीन नहीं हटेगा तब तक पानी सप्लाई नहीं होगी.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट