Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मिलावट की फैक्ट्री पर चला शासन का बुलडोजर, केस भी हुआ दर्ज

इंदौर। चिप्स बनाने की फैक्ट्री में बड़ी मात्रा मे सड़ी हुई खाद्य सामग्री मिलने पर बुधवार को उसको जमींदोज कर दिया। सांवेर रोड सेक्टर बी स्थित सांवरिया फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में छापे के दौरान काफी मात्रा में बोरियों में भरे हुए सड़े आलू मिले थे।

सड़े आलू से बनते थे चिप्स

फैक्ट्री में चिप्स बनाने के लिए हानिकारक पदार्थों का उपयोग किया जा रहा था और आलू सड़े हुए थे। कलेक्टर मनीष सिंह के आदेश पर बुधवार सुबह अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से अवैध निर्माण, दुकान,फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। फैक्टरी मालिक सुखलाल कुमावत और उसके बेटे रतन कुमावत पर सरकारी काम में बाधा डालने और जालसाजी के आरोप में 420 का केस दर्ज किया गया है।

चिप्स बनाने में हो रहा था केमिकल का उपयोग

मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारी इस चिप्स बनाने फैक्टरी में जांच के लिए पहुंचे थे। छापे के दौरान डेढ़ हजार क्विंटल से ज्यादा सड़ा आलू और केमिकल के पैकेट जब्त किए थे। उस वक्त फैक्टरी संचालक सुखलाल कुमावत का बेटा रतन कुमावत मौके पर मिला था। उसने कार्रवाई को रोकने की कोशिश की थी। तब पुलिस बल बुलाकर कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट