//////

Chintaharan Temple: भगवान के घर चोर का धावा, सीसीटीवी में हुई वारदात कैद

Chintaharan Temple: शहर के बीच में चोर ने मंदिर पर हाथ साफ किया है।

उज्जैन। शहर में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि चोरों में पुलिस का जरा भी ख़ौफ़ नहीं रहा। मकर संक्रति की देर रात जब लोग त्योहार मनाकर सो रहे थे तब एक चोर ने भगवान गणेश के चिंताहरण मंदिर में दान पेटी पर धावा बोल दिया, चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है।

आयुक्त के बंगले के सामने हुई वारदात

चौकाने वाली बात यह है चोर ने निगम आयुक्त के बंगले के ठीक सामने इस वारदात को अंजाम दिया, जहां गेट पर सुरक्षा गार्ड मौजूद होता है वहीं शहर के मध्य, टावर चौक से 100 मीटर की दूरी पर पुलिस की मौजूदगी हमेशा रहती है, इसके बावजूद चोर ने घटना को अंजाम दे दिया। फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक चोर बेख़ौफ़ आता है बिना इधर उधर देखे मंदिर का ताला तोड़ता है और अंदर प्रवेश कर आसानी से दान पात्र को अपने साथ बाहर ले आता है।

सीसीटीवी में हुआ चोर कैद

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह रहवासी मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे तो उन्होंने मन्दिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया, मन्दिर में अन्दर जाने पर दानपेटी नदारद मिली, इसके पश्चात ढूंढने पर दानपेटी मन्दिर के पास स्थित प्याऊ के समीप टूटी फूटी अवस्था में मिली जिसमें से नकदी गायब थी, इस पूरी घटना की सूचना स्थानीय रहवासियों द्वारा पुलिस को दी गई, अब पुलिस CCTV फुटेज और पुजारी के आवेदन पर मामले की जांच में जुटी हुई है।