Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जापान ने कहा, युद्ध भड़कने पर वह ताइवान की करेगा मदद, चीन ने दी मिटाने की धमकी

बीजिंग। जापान के उप प्रधानमंत्री तारो आसो ने ताइवान पर चीन के हमले की सूरत में जापानी सेना की मदद का बयान दिया, जिसके बाद से चीन बुरी तरह भड़क उठा है। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर हू शिजिन ने धमकी दी है कि अगर जापानी सेना ताइवान की मदद के लिए आई तो उसे चीन की सेना मिटा देगी।

सैन्‍य प्रतिष्‍ठानों पर हमले की दी धमकी

इससे पहले आसो ने कहा था कि अगर चीनी हमला होता है, तो अमेरिका के साथ जापान को ताइवान की मदद करने की जरूरत होगी। हू शिजिन ने चीन के सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर जापानी उप प्रधानमंत्री को ‘बड़ा मुंह’ वाला बताया। उन्‍होंने चेतावनी दी कि अगर ताइवान स्‍ट्रेट में युद्ध होता है, तो जापान के लिए अच्‍छा होगा कि वह इससे दूर रहे, अगर जापान की सेना युद्ध में शामिल होती है और चीन की सेना पर हमले करती है, तो पीएलए न केवल जापानी सेना को तबाह कर देगी, बल्कि उसे जापानी सेना के अड्डों और उससे जुड़े सैन्‍य प्रतिष्‍ठानों पर हमले का अधिकार होगा, ताकि उसे पंगु बनाया जा सके।

चीन ने दर्ज करवाई शिकायत

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने न केवल जापानी मंत्री के बयान का कड़ा विरोध किया, बल्कि राजनयिक माध्‍यम से तोक्‍यो से शिकायत दर्ज कराई है। चीनी प्रवक्‍ता झाओ लिलिआन ने कहा कि हम किसी को भी ताइवान के सवाल पर हस्‍तक्षेप करने की अनुमति नहीं देंगे। इससे पहले तारो आसो ने संकेत दिया था कि चीन अगर ताइवान पर हमला करता है, तो वह ताइपे की मदद के लिए आ सकता है. उन्‍होंने कहा कि ताइवान के हारने से जापान के अस्तित्‍व के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट