//

China India Conflict: चीन ने पहली बार माना गलवान में मारे गए थे उसके इतने सैनिक

Start

China India Conflict: गलवान घाटी में मुंह की खाने के बाद चीन ने पहली बार कबूला है कि गलवान घाटी में उसके सैनिक मारे गए थे। हालांकि अभी भी वह मरने वाले सैनिकों की संख्या को छिपा रहा है और मृतकों का आंकड़ा सिर्फ 5 बता रहा है।

पहली बार माना सैनिकों की हुई थी मौत

लंबे समय तक ना-नुकूर करने के बाद आखिर चीन ने गलवान में अपने सैनिकों की मौत की बात को कबूल लिया है। चीन ने कहा है कि गलवान घाटी के खूनी संघर्ष में उसके 5सैनिक मारे गए थे। इस संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। गलवान में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प पिछले साल जून महीने में हुई थी। अभी तक चीन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी थी और हर दावे को सिरे से नकार रहा था।

ग्लोबल टाइम्स में हुआ खुलासा

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपनी एक खबर में कहा है कि चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग ने काराकोरम पर्वत पर तैनात रहे पांच चीनी सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया है औरव उनको सम्मानित भी किया है। मारे गए चीनी सैनिकों का नामों का भी खुलासा किया गया है। ये सैनिक हैं पीएलए शिनजियांग मिलिट्री कमांड के रेजीमेंटल कमांडर क्यूई फबाओ, चेन होंगुन, जियानगॉन्ग, जिओ सियुआन और वांग ज़ुओरन। इससे पहले रूसी सामाचार एजेंसी TASS ने दावा किया था कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई झड़प में कम से कम 45 चीनी सैनिक मारे गए थे।