Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में युवती से बचपन के दोस्त ने ठगे सवा करोड़

इंदौर। एमबीएपास युवती को उसके बचपन के दोस्त ने ठग लिया। युवती इंदौर में रहकर टढढरउ की तैयारी कर रही है। युवती के दोस्त और उसकी पत्नी ने उससे शेयर मार्केट में निवेश कराया। दोस्त ने युवती के माध्यम से 16 अन्य लोगों से भी 1.20 करोड़ रुपए ले लिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बैतूल की रहने वाली युवती से उसके बचपन के दोस्त प्रवीण बड़खाने ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 35 हजार रुपए लिए। फिर 15 दिन में ही 70 हजार रुपए लौटाकर उसका भरोसा जीत लिया। इसके बाद युवती ने अपनी मां से चार लाख रुपए लेकर निवेश कर दिए। साथ ही 16 अन्य लोगों से भी निवेश करवा दिया। इसके बाद प्रवीण और उसकी पत्नी शैली रजक ने रुपए वापस नहीं किए। युवती के पिता ने शेयर ब्रोकरेज कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विजय नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी मूलत: नर्मदापुरम (होशंगाबाद) का रहने वाला है। युवती एमपीपीएससी की तैयारी करने इंदौर आई तो उसकी मुलाकात पुराने दोस्त प्रवीण से हुई। प्रवीण ने बताया कि उसने एक शेयर ब्रोकरेज कंपनी खोली है, जिसमें बहुत मुनाफा है। कंपनी में निवेश करने कि लिए युवती ने पेरेंट्स से अपनी पॉकेट मनी डबल करवा ली और रुपए प्रवीण को देने लगी।

6 महीने में रुपए डबल करने का झांसा

प्रवीण ने छह माह में रुपए दोगुना करने की बात कही थी। उसने अपने लग्जरी आॅफिस में युवती को कई क्लाइंट्स से मिलवाया। इस कारण से वह पूरी तरह से उसके जाल में फंस गई। वह प्रवीण के साथ उसके इंदौर वाले घर भी गई, जहां पर दोस्त के माता-पिता ने उससे ब्रोकरेज फर्म में काम करने के लिए कहा। यह भी कहा कि तुम सिर्फ रुपए लगाओ बाकी काम हमारा बेटा संभाल लेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट