Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अगले महीने आएगी वैक्सीन, इन बच्चों को लगेगा पहले टीका

नई दिल्ली: अधिक जोखिम वाले बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान दिसंबर में शुरू होगा और उसके बाद आने वाले साल की पहली तिमाही में स्वस्थ बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा। यह बात कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने एनडीटीवी से कही।

44 करोड़ बच्चों को मिलेगी सुरक्षा

टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि Zydus-Cadilla की ZyCoV-D वैक्सीन की खुराक की संख्या को तीन से दो खुराक तक करने की कोशिशें की जा रही है। वैक्सीनेशन के लिए 44 करोड़ बच्चों को सुरक्षा कवच देने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और इसके तहत सबसे पहले जोखिम वाले बच्चों का वैक्सीनेसन किया जाएगा।

चरणबद्ध तरीके से होगा वैक्सीनेशन

उन्होंने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से इस प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे और संभावना है कि दिसंबर के अंत तक हम जोखिम वाले बच्चों के लिए बाल चिकित्सा टीकाकरण शुरू कर देंगे। जैसे ही जोखिम वाले 10 से 15 फीसदी बच्चों का वैक्सीनेशन हो जाएगा, हम स्वस्थ बच्चों का टीकाकरण शुरू कर देंगे। स्कूल के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश से अनुरोध करता हूं कि राज्य सरकारें और निजी सेक्टर के स्कूल हैं उन्हें खोल देना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट