अशोकनगर के अस्पताल से बच्चा हुआ गायब, 20 घंटे से हो रही है तलाश - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

अशोकनगर के अस्पताल से बच्चा हुआ गायब, 20 घंटे से हो रही है तलाश

20 घंटे से परिजन बच्चे की तलाश कर रहे हैं।

अशोकनगर। अस्पताल में लापरवाही के किस्से तो आपने काफी सुने होंगे। सरकारी अस्पतालों का गैर जिम्मेदाराना रवैया भी काफी आम बात है। मरीजों के गलत इलाज से लेकर बच्चों के गुम होने और बदलने के किस्से भी होते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला अशोकनगर से आया है, जहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चों की अदला-बदली हो गई।

अस्पताल में हुई बच्चों की अदला-बदली

अशोकनगर जिला चिकित्सालय में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मां अपने बच्चे से 20 घंटे तक जुदा है। दरअसल अस्पताल के स्टॉफ ने नीलम नाम की प्रसूता का बच्चा किसी और को दे दिया गया जिसके बाद करीब 20 घंटे से परिजन बच्चे के लिए परेशान हो रहे हैं।

सभी जगहों पर हो रही है बच्चे की तलाश

बच्ची की सूरत देखने के लिए पिछले 20 घंटे से परिजन इधर उधर भटक रहे है। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची को ढूढ़ने एम्बुलेंस भेजी है लेकिन बच्चा अब तक नहीं मिल पाया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अभी बच्ची को ढूंढा जा रहा है और शहर के नर्सिंग होम में भी बच्ची की तलाश की जा रही है। परिजनों ने इस संबंध में कोतवाली में भी ज्ञापन दिया है।