Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश के किसानों को बरगलाने का काम कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज: जीतू पटवारी

भोपाल। पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में खाद का संकट गहराता जा रहा है।

किसान बोवनी करने के लिए खाद का इंतजार कर रहा है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायकों के खरीद-फरोख्त में लगे हुए। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कल चुनाव प्रचार से निपटने के बाद मीटिंग बुलाई थी। उसके तथ्य आप सब लोगों के सामने साजा कर कर रहा हूं। जीतू पटवारी ने कहा कि यह वही मुख्यमंत्री है जिन्होंने कहा था कि किसानों की आय को दोगुना कर दूंगा।

उन्होंने कहा कि जैसे शिवराज हैं वैसा झूठा और पाखंड कोई हो सकता है। जीतू ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर यूरिया खाद को लेकर कई गंभीर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के आंकड़े अलग अलग है जो किसानों को बरगलाने का सीधा कार्य कर रहे हैं। सीएम से सवाल करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि जब प्रदेश में खाद की कमी नही है तो अशोकनगर में खाद की समस्या से किसान ने आत्महत्या क्यो की। प्रदेश के किसान खाद के लिए आंदोलित क्यो है यह जवाब आपको देना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि यह अराजकता को किसान भाइयों को समझना चाहिए। उन्होंनो इस दौरान पीएम मोदी को भी जमकर आड़े हाथों लिया। जीतू ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार भासण की बाजीगरी से बचकर खाद की पूर्ति करने पर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट