Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री चौहान ने कड़कड़ाती ठंड में लिया रैनबसेरा का जायजा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड में लोगो का हाल-चाल जानने सीएम शिवराज सड़कों पर निकले। उन्होंने शहर के रैन बसेरों में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही फुटपाथ पर सोने वाले लोगों से संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सर्द रातों में गरीब लोग विशेषकर मजदूरी करने आने वाले लोगों को जिन्हें जगह नहीं मिलती और वह सड़क किनारे फुटपाथ पर सो जाते हैं। ऐसे लोगों को रैन बसेरों में सहारा मिलता है।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर न सोए इसकी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर और आयुक्त नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि फुटपाथ पर सोने वाले व्यक्तियों की व्यवस्था सुनिश्चित करें औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त लहजे में नजर आए उन्होंने कहा कि रैन बसेरों की सुविधायें और स्थान बढ़ाने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक लोग सुविधा प्राप्त कर सकें।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट