Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Chhatarpur Borewell: 30 फीट गहरे बोरबेल में गिरी 3 साल की बच्ची जिंदा बाहर निकली, देखें वीडियो

Chhatarpur child Falls in Borewell: मध्यप्रदेश के छतरपुर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम नैंसी ने आखिरकार जिंदगी की जंग जीत ली. शाम करीब 5 बजे बोरवेल में गिरी मासूम नैंसी को 6 घंटे कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर सही सलामत प्रशासन ने बाहर निकाल लिया. रेस्क्यू के बाद बेटी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. बच्ची की हालत स्थिर है।

सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम ललगुवां के लिए रवाना हुई और रेस्कूय ऑपरेशन शुरू किया गया. बोरबेल की गहराई 30 फिट बताई जा रही थी, जिसमें बच्ची फंसी हुई थी. बच्ची की जान बचाने के लिए कलेक्टर-एसपी ने सुरक्षा टीमों को साथ लेकर मौके पर डटे रहे. वहीं एनडीआरएफ की टीम भी कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई.

बचाव दल के कर्मी टॉर्च चलाकर और रस्सी की मदद से उसे बचाने की कोशिश करने लगे और आखिरकार कुछ ही घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्ची को हाथों में रस्सी बांधकर जिंदा 30 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. बच्ची के बाहर निकलते ही उसके माता-पिता की खुशी का ठिकाना न रहा और उन्होंने नैनसी को गले लगा लिया और फिर जोर-जोर से रेस्क्यू टीम का तालियां बजाकर अभिनंदन और आभार प्रकट किया।

इस दौरान मौके पर जमा कुछ लोगों ने खुशी में भगवान के जयकारे भी लगाए. रेस्कयू के दौरान का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद बच्ची को लेकर कलेक्टर संदीप जीआर खुद हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए।

खुले बोरवेल की घटनाएं कई बार सामने आई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार लोगों का इसके प्रति रवैया उदासीन ही दिखता है. कई बार खुले बोरवेल को ढका नहीं जाता है और ये जानलेवा साबित हो जाता है. बच्चे इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं. बोरवेल को खुला छोड़ दिया जाता है और खेलने कूदने में मग्न बच्चों को इसका पता नहीं चलता और वो इसमें गिर जाते हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है. इस घटना में भी बोरबेल खुला हुआ था जिस वजह से 3 साल की मासूम बच्ची उसमें गिर गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट