त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की ।
बड़ावदा/डॉ प्रदीप बाफना – जैन साधुमार्गीय श्रीसंघ द्वारा समता भवन में रतलाम से पधारे स्वाध्याय मदन सिंह मेहता व किरण बेन मेहता के सानिध्य में पर्युषण महापर्व के अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव पर समता भवन में त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की से गूंज उठा । प्रभु महावीर के जन्म वाचन से पूर्व सभी श्रावक श्राविका ने अपने अपने विचारधारा के ऊपर उद्बोधन दिए प्रस्तुति से उपस्थित जन भाव विभोर हो गए परंपरा अनुसार सभी समाज जनों को केसरिया छापे लगाए गए ।
श्रीफल बदार कर चटक खिलाई गई । साथ ही सर्वप्रथम पर्व व सिद्धार्थ हिंगड़ ने सुंदर कविता सुनाई।प्रवीण सिसोदिया मदन सिंह मेहता , राजेंद्र सांड , महिला मंडल से पदमा हिंगड़ श्रद्धा हिंगड़ एवं महिला मंडल की सदस्या द्वारा स्तवन की प्रस्तुति दी । संचालन रजत सांड ने किया व आभार राजेन्द्र सांड ने माना । प्रभावना लालू ,सुमित हींगड़ परिवार की ओर से वितरित की गई । ज्ञानचंद दुग्गड़ , मानमल सकलेचा , पुखराज सकलेचा ,राजेंद्रओरा ,अशोक हिंगड़,सौरभहिंगड़ ,कनकमलसकलेचा आदि उपस्थित थे ।