Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्राह्मण परिवारों के घरों में चेकिंग करना पुलिस को पड़ा महंगा, एसपी ने जताया खेद

प्रशासन द्वारा किसी निराधार सूचना के आधार पर कर्मकांडी वैदिक ब्राह्मण परिवार के घरो में चेकिंग

उज्जैन। पुलिस द्वारा गलत सूचना के आधार पर ब्राह्मण समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है ,घरों में जब पुलिस और चेकिंग टीम दाख़िल हुई तो महिला व बच्चे भी सहम गए । सोमवार को इस घटना के विरोध स्वरूप ज्ञापन देकर ये मांग की जिसमे की इस प्रकरण की जाँच हो व आगे ऐसी कोई भी घटना न घट सके।

कार्तिक चौक क्षेत्र में निवासरत ब्राह्मण परिवारों के घरों में दाख़िल होकर कर जिस तरिके से सर्चिंग की गयी ,वह निंदनीय है। अंकित चौबे व संचित शर्मा के अनुसार प्रशासन द्वारा किसी निराधार सूचना के आधार पर कर्मकांडी वैदिक ब्राह्मण परिवार के घरों में चेकिंग पार्टी दाखिल होकर यह चेक कर रही थी कि वो घर में यजमानो का पूजन -पाठ तो नही करवा रहे है। जिसके विरोध में जय परशुराम के नारे लगाते हुए अपने अपने घरों से ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने कण्ट्रोल रूम पर ब्राह्मण समाज के युवाओं का प्रतिनिधि मंडल एस पी सत्येंद्र सिंह के पास पहुँचा । कार्तिक चौक क्षेत्र में रहने वाले ब्रह्मण परिवारों के साथ हुई घटना को ब्राह्मण वर्ग ने अनैतिक बताते हुए एसपी सत्येन्द्र शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। एसपी ने भी खेद प्रकट कर भविष्य में पुनरावृत्ति ना होने का आश्वासन दिया ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट