Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस तारीख को आ रही है सस्ती Mahindra Thar, कीमत हो सकती है बस इतनी

Mahindra (महिंद्रा) अपनी लोकप्रिय एसयवी Thar (थार) का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन पेश करने के लिए तैयार है। इसकी अनुमानित शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये है। इस समय थार की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है जो हाई और लो रिडक्शन गियर के साथ पार्ट-टाइम 4WD वाले डीजल मैनुअल वेरिएंट के लिए है। थार 2WD में कुछ नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। 

इस किफायती थार की ख़ास बात ये होगी इसमें नया डीजल इंजन तो मिलेगा ही, साथ ही इसे केवल टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा. गौरतलब हो कि, मौजूदा Mahindra Thar बाजार में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है और यही इस एसयूवी की सबसे बड़ी खूबियों में से एक है. जो कि इसे हर तरह के रोड कंडिशन में बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करने में मदद करता है. जाहिर है कि, नई थार किफायती होने के साथ ही इसमें से कुछ फीचर्स नदारद भी हो सकते हैं. इसके केबिन में भी थोड़े बहुत बदलाव की उम्मीद है.

Mahindra Thar Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा थार को एक नए पावरट्रेन के रूप में पेश किया जाएगा. इस एसयूवी को अब कंपनी नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी में है, जो कि मौजूदा 2.2 लीटर (डीजल) और 2.0 लीटर (पेट्रोल) के साथ ही बेचा जाएगा. इस नए इंजन को शामिल किए जाने के साथ ही ये SUV नए टैक्स ब्रेकेट में भी आसानी से फिट हो पाएगी, क्योंकि ये पहले से ही अंडर फोर मीटर सेग्मेंट में आती है. इस एसयूवी की लंबाई महज 3,985 mm है.

2021 second-generation Mahindra Thar review, road test - Introduction |  Autocar India

इंटरनेट पर लीक डाटा के अनुसार, नई Mahindra Thar 2WD (टू-व्हील ड्राइव) कुल दो वेरिएंट्स में आएगी, जिसमें डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन और पेट्रोल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल होगा. इस एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील और हार्डटॉप को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), फॉग लैंप, ब्लैक बंपर और मोल्डेड फूटस्टेप जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं.

Mahindra Thar prices revised by up to Rs 53,411 - CarWale

एसयूवी के केबिन में ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रूफ माउंटेड स्पीकर, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स मिलेंगे. बताया जा रहा है कि, इसे कंपनी दो नए रंगों के साथ पेश करेगी, जिसमें एवरेस्ट व्हाइट और ब्लैजिंग ब्रांज कलर शामिल है. बता दें कि, ब्रांज कलर को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुई XUV300 में भी शामिल किया था.

Mahindra Thar 2020 Review - New Generation - Motosutra
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट