Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Chardham Yatra 2021: चारधाम यात्रा को मिली अनुमति, इन शर्तों के साथ होंगे देवदर्शन

Chardham Yatra 2021: बद्री-केदार के भक्तों के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। कोरोना महामारी की वजह से स्थगित चार धाम यात्रा को हाईकोर्ट से अनुमति मिल गई है।

हाईकोर्ट ने दी अनुमति

उत्तराखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को इस मामले को लेकर अहम सुनवाई हुई। अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए हाईकोर्ट ने कुछ प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दे दी है। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बद्रीनाथ धाम में 1200 यात्रियों, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की अनुमति दी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने प्रत्येक तीर्थयात्री को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट साथ लाने के भी आदेश दिए हैं।

शर्तों के साथ दी इजाजत

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान आवश्यक्तानुसार पुलिस फोर्स तैनात करने के आदेश दिए है। साथ ही हाईकोर्ट ने कहा है कि भक्त किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर सकेंगे। चार धाम यात्रा शुरू करने का तीर्थ पुरोहितों ने स्वागत किया है और इसके लिए हाईकोर्ट और सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। इससे पहले तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात कर चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग की थी।

रोजगार का है जरिया

गौरतलब है उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा चारधाम यात्रा पर निर्भर है। यात्रा बंद होने से कारोबारियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है। चारधाम यात्रा बंद होने से लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट