Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Chandra Grahan: 5 may 2023 को लगने वाला चंद्रग्रहण मचा सकता है उथल पुथल, बचाव के ये करें उपाय..

Chandra Grahan: 5 may 2023 को लगने वाला चंद्रग्रहण मचा सकता है उथल पुथल

Chandra Grahan: कल 5 मई 2023 को इस साल का प्रथम चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। ये वैशाख महीने की पूर्णिमा को लगने वाला है । एक और इस चंद्र ग्रहण से बहुत सारी घटनाएं भी घटित होंगी। वहीँ दूसरी तरफ सूर्य, ब्रहस्पति राहु केतु की युति भी बनेगी। य़ह चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) बहुत ही ज्यादा भयंकर होने वाला है। इसके साथ ही कुछ साधारण से उपाय या बचाव से इसके होने वाले कुप्रभाव या दुष्परिणाम से बचा भी जा सकता है, वे कौन से उपाय या सावधानियां है जिनसे चंद्रग्रहण के प्रभाव से बचा जा सकता है जानने के लिए अंत तक इस खबर को पूरा पढ़िए!

इस चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) के क्या होंगे आपके जीवन में प्रभाव

Chandra Grahan चंद्रग्रहण के बाद लोगों के जीवन में चमत्कारिक बदलाव दिखेंगे। इसकी संपूर्ण और सटीक जानकारी आपको इस खबर में हम बताने जा रहे हैं। आपको हम बताएंगे कि चंद्र ग्रहण के दौरान ऐसी कौन सी चीज है जो आपको भूलकर भी नहीं करना चाहिए और चंद्र ग्रहण के दौरान कौन सी दो चार पांच मिनट की चीजें हैं, क्या उपाय है जिसको अगर इंसान कर लेता है तो उसे भाग्य का साथ अवश्य मिलेगा।

इस चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने क्या उपाय करने होंगे

लेकिन इस दौरान अगर कुछ सावधानियों को नहीं बरतते हैं तो ना केवल परेशानियां पीछे पड़ सकती हैं बल्कि दुर्भाग्य भी प्रबल होता चला जा सकता है और आप जिस कार्य को भी शुरू करते हैं, उस कार्य के बाद आपको हमेशा परेशानी देखनी पड़ सकती है। लेकिन दूसरी तरफ चंद्रग्रहण के दौरान किए गए उपाय कभी खाली नहीं जाते क्योंकि यहां पर इंसान को चंद्र देव जी का आशीर्वाद मिलता है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) शुक्रवार के दिन पड़ रहा है। शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। कहने का मतलब यह है कि इस दिन किए गए उपायों से ना केवल चंद्र देव जी की कृपा मिलेगी बल्कि माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी मिलेगा जिसके बाद इंसान के जीवन में धन संबंधित परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी और जीवन में वह बहुत ही उन्नति कर सकता है ।

कब शुरू होगा चंद्र ग्रहण Chandra Grahan

इस बार का चंद्रग्रहण विशाखा नक्षत्र में घटित होने जा रहा है। इस बार चंद्र ग्रहण तुला राशि में प्रवेश करेंगे। माना जाता है कि तुला राशि वालों को चंद्र ग्रहण के बाद थोड़ा सावधान रहना होगा। लेकिन इस चंद्र ग्रहण के बाद आपको आपके भाग्य का साथ भी मिलेगा।चंद्रग्रहण का प्रभाव कई देशों में पड़ेगा। चंद्र ग्रहण कब शुरू होगा तो बता दें 2023 को लगने वाला चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8:46 पर शुरू होगा और इसकी समाप्ति होगी रात्री 1:44. चंद्र ग्रहण की कुल अवधि लगभग 4 घंटे की होगी।

कितने समय तक रहेगा इस चंद्र ग्रहण Chandra Grahan का सूतक

चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगा। मतलब कि 5 मई को चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 11:46 से शुरू हो जाएगा।

इस चंद्र ग्रहण Chandra Grahan के दौरान क्या सावधानीया रखनी होंगी

अब आपको इस दौरान कुछ ऐसी गलतियां हैं जो भूल कर भी नहीं करनी है,

1.जैसे इस बात का ध्यान रखिएगा चंद्र ग्रहण के दौरान ना तो खाना बनाया जाता है और ना ही खाना खाया जाता है।

2.जैसे ही चंद्र ग्रहण का सूतक काल शुरू होता है तो गर्भवती महिलाओं इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि सुई जैसी चीजों का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना है।

3.चंद्र ग्रहण के सूतक काल में और ना ही चंद्र ग्रहण के दौरान बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना है.

4. इस बात का भी आपको विशेष करके ध्यान रखना होगा कि चंद्र ग्रहण का सूतक काल 11:46 पर शुरू हो जाएगा। इस दौरान घर में लड़ाई झगड़ा ग्रह कलेश बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए अन्यथा आपके घर की बरकत और उन्नति इस चंद्र ग्रहण के बाद रुक सकती है ।

5.चंद्रग्रहण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि मंदिरों के पट को पूरी तरीके से बंद कर दीजिएगा और कई लोगों को जैसे चंद्र ग्रहण के दौरान निकलना पड़ता है तो इस बात का विशेष करके ध्यान रखिएगा कि चंद्र ग्रहण के दौरान जब भी आप निकलते हैं तो किसी भी जानवर को बेवजह मत सताईयेगा वरना जो चंद्रमा आपकी कुंडली में होगा, वह नीच राशि में चला जाएगा, जिससे आपको दुख झेलना पड़ सकता है । अभी हमने आपको बताया कि चंद्र ग्रहण के दौरान वह कौन सी ऐसी गलतियां हैं जो आप नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट