Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बंगाल में भाजपा विधायक चंदना बाउरी की जीत के चर्चे, घर के नाम पर झोपड़ी, पति करता है मजदूरी

Assembly Election: पश्चिम बंगाल में वैसे तो हर तरफ ममता दीदी का जादू छाया हुआ है। अपनी पूरी ताकत झोकने के बावजूद भाजपा ममता बनर्जी को सत्ता में काबिज होने से रोक नही पाई है। पार्टी के बड़े दिग्गजों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन बंगाल की जीत में भाजपा की ओर से एक नाम ऐसा भी है, जिसने जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी है, ये हैं भाजपा विधायक चंदना बाउरी।

मजदूरी करती है चंदना बाउरी

घर के नाम पर रहने को झोपड़ी, पति करता है मजदूरी और बैंक में जमा मामूली सी रकम है उनकी कुल जमापूंजी, लेकिन इसके अलावा उन्होंने बहुत कुछ अपनी जिंदगी में कमाया। वह है अपनों का प्यार और विश्वास। भाजपा ने जब उनको टिकट दिया तो वह मैदान में उतर गई अपनी सौम्य छवि के साथ। लोगों ने उनके इसी अंदाज को पसंद किया और पहुंचा दिया विधानसभा। चंदना बाउरी ने भाजपा के टिकट पर सालतोरा सीट से चुनाव लड़ा और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टीएमसी के संतोष मंडल को शिकस्त दी। उनकी सादगी और जीने के अंदाज से जीत का रंग काफी गाढ़ा हो गया है।

3 बकरियां और 3 गाय है संपत्ति

एक गरीब मज़दूर की पत्नी चंदना बाउरी की उम्र भर की जमा पूंजी केवल 31985 रुपये हैं। वह अनुसूचित जाति से आती हैं और उनके पास 3 बकरियां और 3 गाय हैं। चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने बताया कि उनके पास बैंक खाते में सिर्फ 6335 रुपये हैं और उनके पति के खाते में 1561 रुपये जमा हैं। उनकी कुल अचल संपत्ति  31985 रुपये है जबकि पति श्रवण की कुल अचल संपत्ति 30311 रुपये हैं। चंदना 12वीं जबकि उनके पति सिर्फ आठवीं पास हैं। पति पत्नी दोनों के पास मनरेगा कार्ड है। पिछले साल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 60 हजार रुपए की पहली किश्त से उन्होंने अपना घर बनाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट