Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चायवाला के फाउंडर ने तोड़ी चुप्पी, किसी को प्रॉफिट की गारंटी नहीं दी गई

चायवाला के फाउंडर ने तोड़ी चुप्पी, किसी को प्रॉफिट की गारंटी नहीं दी गई

इंदौर। शहर एमबीए चायवाला के फाउंडर यानी प्रफुल्ल बिल्लोरे इन दिनों सवालों के घेरे में हैं। उनपर फ्रेंचाइजी के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप लग रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है। लेकिन इन तमाम सवालों पर अब खुद प्रफुल्ल बिल्लोरे ने चुप्पी तोड़ी है उन्होंने वीडियो जारी कर सफाई दी है।

बतादें कि इंदौर से पहले अभी तक करीब 28 से अधिक लोगों ने MBA चायवाला के खिलाफ शिकायतें की हैं। ये शिकायतें उत्तर प्रदेश के कानपुर और प्रयागराज के साथ गुजरात के अहमदाबाद, सूरत व राजस्थान में भी शिकायतें की जा चुकी है।

इंदौर में शिकायत करने वाले आशीष तिवारी ने कहा कि MBA चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लौरे और अन्य लोगों ने कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के 13 लाख रुपए लिए। ये पैसा कंपनी के अकाउंट में जमा कराया। कंपनी के कहने पर जिस जगह पर एमबीए चायवाला का आउटलेट खोला वहां इंटीरियर, डेकोरेशन व अन्य सामानों पर कुल 32 लाख रुपए का इन्वेस्ट करा लिया।

MBA चायवाला की इंदौर में शिकायत दर्ज

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे इंदौर के छात्र नेता रवि चौधरी ने इस मामले को उठाया था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट