Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में खुला सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा मॉल, लागत 800 करोड़

इंदौर इन्दौर में शुरू हुआ सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा मॉल फीनिक्स सिटाडेल खुल चूका है। 19 एकड़ में फैले फीनिक्स सिटाडेल मॉल में क्लासिक इटैलियन आर्किटेक्चर व इंदौर के सांस्कृतिक सौंदर्य का संगम है ,300 से ज्यादा नेशनल व इंटरनेशनल ब्रांड्स के शोरूम,8 स्क्रीन का अत्याधुनिक INOX MULTIPLEX हैं। 19 एकड़ में फैला यह मॉल फैशन और फैमिली एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है।

इसमें 10 लाख वर्ग फुट पर इसकी मुख्य इमारत का निर्माण किया गया है। यह न केवल इंदौर शहर के ग्राहकों के लिए बल्कि देवास, उज्जैन और अन्य शहरों के लिए भी आसान पहुंच में है। ग्रुप सीओओरश्मि सेन ने बताया कि “हम अपने सभी ग्राहकों को शॉपिंग, डाइनिंग एवं एंटरटेनमेंट का, अब तक का सबसे यूनिक एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं।”कंपनी का दावा है कि यह समूचे मध्य भारत का सबसे बड़ा मॉल है।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के चेयरमैन, अतुल रुईया ने कहा, “फीनिक्स सिटाडेल अपने खूबसूरत और भव्य आर्किटेक्चर के साथ ‘मॉल ऑफ द फ्यूचर’ और वास्तव में मॉल ऑफ मध्य प्रदेश है। यहां प्रतिष्ठित नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्रांड्स का बड़ा कलेक्शन है। यहां पर आने वाले सभी ग्राहकों के लिए शॉपिंग के ढेरों ऑप्शंस एक ही जगह पर उपलब्ध होंगे।” इस मॉल की दुकानों के जरिये अगले एक साल में 1,000 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है।

फीनिक्स मॉल में 100 से ज्यादा ब्रांड्स ऐसे हैं, जो इंदौर में पहली बार अपने स्टोर शुरू कर रहे हैं। मॉल के निर्माण में कंपनी को 800 करोड़ रूपए की लागत आई है। मॉल में 650 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता के साथ फूड कोर्ट एवं 75 से ज्यादा डाइनिंग विकल्प भी उपलब्ध हैं।” अगले साल अहमदाबाद, बेंगलुरु और पुणे में तीन नये मॉल खुलेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट