Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्र सरकार ने किया ऐलान, रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का दिवाली बोनस

नई दिल्ली। रेलवे कर्मचारियों के लिए सरकार ने बोनस का ऐलान किया है। इसके साथ ही आॅयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए वन टाइम ग्रांट मंजूर की गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपए का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा। रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के पीएलबी के भुगतान पर करीब 1,832.09 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित वेतन गणना की सीमा 7,000 रुपए प्रति माह है। सभी पात्र रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के लिए अधिकतम 17,951 रुपए का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट