Mradhubhashi
Search
Close this search box.

1 लाख पानीपुरी बांटकर मनाया बेटी का जन्मदिन, 2 महीने में बिकने वाली फुल्की 1 दिन में खिलाने का वादा

भोपाल। यूं तो सभी अपने तौर तरीके से जन्मदिन मनाते हैं लेकिन भोपाल में कोलार रोड पर फुलकी का ठेला लगाने वाले अंचल गुप्ता ने अपनी बेटी का जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाया। गुप्ता अपनी बेटी के जन्मदिन पर शहर वासियों को एक लाख पानी पुरी खिलाकर जश्न मना रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी खुशी में उनके दोस्त भी शामिल हुए हैं। और एक हजार फुलकी अपनी ओर से खिलाने का जिम्मा उठाया है। अंचल की बेटी का यह पहला जन्मदिन है।

पिता का मानना है कि मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी एक बेटी है। बेटी वह होती है जो एक ही नहीं दो कुलों की लाज रखती है। बेटी है तो हम हैं। बेटी है तो समाज है। पिता का यह तरीका पूरे शहर वासियों को काफी पसंद आया। राकेश ने बताया कि वह इसलिए नहीं कर रहे कि उन्हें वाह वाही बटोरनी है। बल्कि उनका मकसद है – लोगों को यह एहसास दिलाना की बेटी है तो कल है।

अंचल का कहना हैं की मेरा यह जश्न मनाने का तरीका तब सार्थक हो जाता है, जब लोग मुझे फोन कर कहते हैं कि भैया मैं भी बहुत खुश किस्मत हूं कि मैं एक बेटी का पिता हूं। लोगों को यह समझना जरूरी है की बेटियां बोझ नहीं है। बल्कि आज बेटी को पढ़ा लिखा कर हर परिवार में बेटियां कंधे से कंधा मिलाकर घरवालों का बोझ उठाने के लिए तैयार है। वह अपने माता-पिता के बुढ़ापे का एक सशक्त सहारा है। बेटियां वह है जो देश ही नहीं, दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रही है। फिर चाहे स्पोर्ट्स हो, डिफेंस हो या डॉक्टर- इंजीनियर। बेटियां वह है जो समाज में शिक्षित नागरिकों को बनाती है। एक मां, एक बहन, फिर एक बेटी और बहू का कर्तव्य निभाती हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट