Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद भी जीवित थे CDS रावत, नाम बताने के बाद रास्ते में तोड़ा दम

Bipin Rawat: हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद राहत और बचाव करने पहुंची टीम के एक सदस्य ने दावा किया है कि हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद सीडीएस जनरल बिपिन रावत जिंदा थे और उन्होंने अपना नाम भी बताया था।

रास्ते में हो गई थी मौत

राहत और बचाव दल में शामिल एन सी मुरली नाम के बचावकर्मी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर से हमने दो लोगों को जिंदा बचाया, जिनमें से एक सीडीएस बिपिन रावत थे। बिपिन रावत गंभीर रुप से घायल थे और उनके शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। इसके बावजूद उन्होंने बेहद धीमी आवाज में अपना नाम बताया। उनको तुरंत बेडशीट में लपेट कर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल के लिए रवाना किया, लेकिन उनकी मुत्यु रास्ते में ही हो गई थी। उस वक्त जिंदा बचाए गए दूसरे शख्स की पहचान नहीं हो सकी थी।

बचाव कार्य में हुई मुश्किल

मुरली फायर सर्विस टीम में शामिल थे। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी इसलिए आसपास के घरों और नदियों से पानी लाकर इस आग को बुझाने की कोशिश की गई। यह ऑपरेशन काफी मुश्किल था। आसपास पेड़ भी थे जिससे बचाव और राहत कार्य में काफी दिक्कत हुई। हेलिकॉप्टर क्रैश में दूसरे बचे हुए वायुसेनाकर्मी की पहचान ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के तौर पर हुई है। वरुण सिंह का शरीर भी काफी झुलस गया है।

ग्रामीणों ने दी सूचना

जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां से 100 मीटर की दूरी पर काटेरी गांव है। गांववालों ने बताया कि उन्होंने हेलिकॉप्टर के गुजरने की आवाज सुनी और कुछ देर बाद एक जोरदार धमाका हुआ और पता चला कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को दी। इसके बाद इलाके की बिजली तुरंत काट दी गई और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट