CBSE Date Sheet 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
////

CBSE Date Sheet 2021: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की डेटशीट जारी, यहां देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल

फाइल फोटो

दिल्ली. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 4 मई से शुरू होंगी। मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड एग्जाम 2021 डेटशीट जारी की है।

सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा एक मार्च से शुरू होगी

बोर्ड 04 मई 2021 से कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य थ्योरी परीक्षाएं शुरू करेगा। शेड्यूल के अनुसार 10 जून 2021 तक सीबीएसई बोर्ड के सभी पेपर्स की परीक्षाएं पूरी कर ली जाएंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। वहीं, बोर्ड परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई तक जारी हो जाएंगे।

बता दें कि मंत्री पोखरियाल पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी। सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं क्लास का सिलेबस 30 फीसदी कम कर चुका है। यही कारण है कि परीक्षा में 33 फीसदी इंटरनल चॉइस वाले सवाल होंगे। जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई अप्रैल महीने में परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।