Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं आज से हुई शुरू, 35 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

मुजफ्फरनगर। जिले में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ हो रही है। एक दिन पहले सभी स्कूलों में सिटिंग प्लान कर लिया गया है।

सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा प्रारंभ हो गई है। पहला पेपर 27 अप्रैल को दसवी का अंग्रेजी का है। इस बार सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में बहुत कुछ बदल गया है। जीसी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आजादवीर ने बताया कि स्कूल में बच्चों की एंट्री नौ से दस बजे के बीच होगी। पेपर 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा।

12वीं का पहला मुख्य पेपर सात मई को केमिस्ट्री का है। इस बार सीबीएसई बोर्ड ने ऐसी व्यवस्था की है कि दसवी और 12वी दोनो का एक ही समय रखा है। जिस दिन 10वी की परीक्षा होगी उस दिन 12वी की नहीं होगी। जिले में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर मंगलार को सिटिंग प्लान तैयार किया गया। शहर में एसडी पब्लिक स्कूल, होली एंजिल्स, एमजी पब्लिक स्कूल, शारदेन मुख्य परीक्षा केंद्र हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट