Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बुजुर्गों को शहर के बाहर फेकने का मामला, सोनू सूद ने बढ़ाए मदद के लिए हाथ, जानिए देशभर की प्रतिक्रिया

इंदौर। लगातार चार बार से देश में स्वच्छ शहर का तमगा हासिल करने वाले इंदौर में बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार की गूंज अब देशभर में सुनाई दे रही है। देश की नामचीन हस्तियों और राजनेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और घटना को शर्मनाक बताया है।

सोनू सूद ने मदद की कही बात

कोरोना काल में गरीबों के हमदर्द बनकर देश-दुनिया में छाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैने कल एक वीडियो देखा जिसमें बेसहारा बुजुर्गों को शहर से बाहर निकाला जा रहा है।मैं इन सभी लोगों की मदद करना चाहता हूं और इस काम में इंदौरवासियों से गुजारिश करता हूं कि वह अपने बुजुर्गों का ख्याल रखें और हम मिलकर ऐसी मिसाल कायम करें कि कोई बुजुर्ग बेसहारा न रहे।

प्रियंका गांधी ने कारर्वाई की कही बात

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि मध्य प्रदेश के इंदौर की ये घटना मानवता पर कलंक है। सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी मांगनी चाहिए और ऑर्डर लागू करने वाले छोटे कर्मचारियों पर नहीं बल्कि आदेश देने वाले बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई होना चाहिए।

सीएम शिवराज सिंह ने की निंदा

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर कहा है कि आज इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा वृद्धजनों के साथ अमानवीय व्यवहार के संबंध में मुझे जानकारी मिली। इस मामले में जिम्मेदार नगर निगम उपायुक्त सहित दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और कलेक्टर इंदौर को बुजुर्गों की समुचित देखभाल करने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है शुक्रवार को इंदौर नगर निगम का अमानवीय चेहरा सामने आया था। सफाई के नाम पर शहर के बुजुर्ग भिक्षुकों को निगम के रिमूवल वाहन में जानवरों की तरह भरकर शिप्रा के किनारे छोड़ा जा रहा था। जब इन बुजुर्गों के ऐसे हालत स्थानीय लोगों ने देखे तो उनको दया आई और उन्होंने वीडियो बनाए और वायरल किए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट