Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM अशोक गहलोत के नाम पर सचिवालय में ठगी का मामला, व्हाट्स एप फोटो लगा कर मांगे 3 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड

बाड़मेर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर 3 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। सचिवालय के डीएस प्रोटोकाॅल नरेश विजय से दो लाख रुपये मांगे गए है। 3 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगे। मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के दे दी गई है। इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। बता दें कि 96017 89128 नम्बर से सीएम अशोक गहलोत की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर DS प्रोटोकॉल नरेश विजय के पास मेसेज आया जिसमे पूछा कि क्या आप अमेजन गिफ्ट कार्ड से परिचित हो , मैं अर्जेंट मीटिंग में हूं और मुझे पैसों की जरूरत है। आप 10,000 रुपए के 30 अमेजन गिफ्ट कार्ड मुझे गिफ्ट करें यानि मांगे गए 3 लाख रुपए। हालांकि नरेश विजय ने किसी तरह के पैसे या अमेजन गिफ्ट कार्ड गिफ्ट करने की जगह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी। लगातार एक के बाद एक आ रही घटनाओं ने आम लोगों को चिंता में डाल दिया है।

ऐसे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सजगता दिखाते हुए उसे कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद लगातार फोन कॉल व व्हाट्सएप पर मेसेज कर पैसों की डिमांड की जा रही थी. उन्हें लगातार मैसेज कर अमेजन पे ई-गिफ्ट कार्ड से 30 कार्ड खरीदने की डिमांड रखी गई जो एक कार्ड 10 हजार रुपये का था. ऐसे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की सजगता से 3 लाख रुपये की ठगी से बच गए है।

सीएम की फोटो लगे नंबर से आया कॉल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के मुताबिक उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोटो और नाम लिखे नम्बरों से मैसेज और WhatsApp कॉल आए कि अमेजन पे ई गिफ्ट कार्ड से उन्हें 30 कार्ड खरीदने हैं. वह खुद मीटिंग में है. हर कार्ड 10 हजार रुपये का था. ऐसे में करीब 3 लाख रुपये की डिमांड की गई थी. उन्हें विश्वास था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसा मैसेज नहीं भेज सकते हैं. इसके बाद पैसे नहीं दिए तो लगातार मेसेज और फोन कॉल आने लगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की सजगता से खुद को लाखों की ठगी से बचा लिया है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि ऐसे कोई भी परिचित या अनजान नम्बरों से मेसेज या फोन कॉल आए तो उसे पैसे नहीं दें. गौरतलब है कि सरहदी बाड़मेर जिले में पहले भी कई युवा साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं. बाड़मेर में साइबर सेल पुलिस उपाधीक्षक होने के बावजूद आज तक एक भी सायबर ठगी का खुलासा नही हो पाया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट