Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा से बैर नहीं, कांग्रेस की खैर नहीं, अब नई पार्टी बनाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

Captain Amrinder Singh: कांग्रेस से तल्खी और भाजपा से नजदीकियों की खबरों के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने सियासी सफर पर अब अकेले चल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक कैप्टन कांग्रेस को अलविदा कहकर नई पार्टी बनाने का जल्द एलान कर सकते हैं।

जल्द करेंगे नई पार्टी का एलान

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ रिश्तों में खटास और गांधी परिवार से बढ़ती दूरियों के चलते कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का भी मन बना लिया है और पंजाब में जारी सियासी खींचतान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले एक पखवाड़े (15 दिन) के अंदर एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। कहा जा रहा है कि कैप्टन के संपर्क में कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे करीब दर्जनभर कांग्रेस नेता हैं।

अमित शाह से की मुलाकात

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कैप्टन अपनी अगली सियासी पारी के लिए अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के कई कद्दावर नेता उनके समर्थक हैं। बुधवार को अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद भाजपा उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद खुद कैप्टन ने कहा कि वह भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं।

कांग्रेस भी है संपर्क में

कांग्रसे छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है। अमित शाह के साथ मुलाकात पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के साथ उनकी किसान कानूनों को लेकर बातचीत हुई है। उन्होंने गुरुवार को अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा कि भी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में रहूंगा नहीं। कैप्टन ने यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर नवजोत सिंह सिद्धू को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतने नहीं देंगे। हालांकि इस बीच यह खब रभी चौकाने वाली है कि कांग्रेस भी लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ लगातार अमरिंदर से बात करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट