पहले लगाया दोस्त को फोन, फिर लगाई 500 फीट गहरी खाई में छलांग - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

पहले लगाया दोस्त को फोन, फिर लगाई 500 फीट गहरी खाई में छलांग

आत्महत्या

इंदौर. शहर से 52 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल जाम गेट की गहरी खाई में बीबीए के छात्र ने 500 फीट गहरी खाई में बाइक सहित कूद कर आत्महत्या की। युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने दोस्त को फोन लगाकर खुदखुशी करने की जानकरी भी दी थी।

बड़गोंदा थाना पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार खुदखुशी करने वाले युवक का नाम प्रिंस जैन का बताया गया है, जो इन्दौर के राजेंद्र नगर का रहने वाला था। प्रिंस घर से घूमने का कह कर निकला था, और जाम गेट पर पहुंच कर अपने दोस्त कुणाल को फ़ोन लगाकर कहा कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूँ। दोस्त के समझाने के बाद भी प्रिंस ने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया है। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया हैं। गौरतलब है की जाम गेट पर इससे पहले भी कई लोग सुसाइड करने की कोशिश कर चुके है। इन घटनाओं को काबू में करना शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ हैं।