Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जज पर सवाल उठाना सीएम ममता को पड़ा भारी, हाईकोर्ट ने लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

Mamata Banerjee: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जज पर सवाल उठाना महंगा पड़ा है। कोलकाता हाई कोर्ट ने उनके ऊपर 5 लाख रुपये का फाइन लगाया है। ममता बनर्जी ने कोलकाता हाई कोर्ट के जज कौशिक चंद को हटाने की मांग की थी।

ममता बनर्जी की अर्जी हुई खारिज

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक केस से जज कौशिक चंद को हटाने की मांग की थी। उन्होंने जज कौशिक चंद पर भाजपा से रिश्ते होने का आरोप लगाया था। ममता बनर्जी की अर्जी को खुद जस्टिस कौशिक चंद ने खारिज कर दिया था। वहीं अब कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत विवेक के आधार पर मामले की और सुनवाई नहीं करने का निर्णय किया है और इस मामले की सुनवाई कर रही पीठ से खुद को अलग कर लिया है।

बीजेपी से रिश्ते का लगाया था आरोप

दरअसल सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपनी हार को कोलकाता हाई कोर्ट में चुनौती दी है। ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से हार गई थी। इस केस की सुनवाई कौशिक चंद की बेंच कर रही थी। सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि कौशिक चंद के बीजेपी से रिश्ते रहे हैं। अदालत ने ममता बनर्जी पर जुर्माना लगाते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी ने अपनी इस मांग के माध्यम से न्यायपालिका की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। । उन पर लगे जुर्माने की रकम को कोरोना से प्रभावित वकीलों के परिवारों के कल्याण के लिए खर्च किया जाएगा।’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट