Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएटीसी, एनसीसी, शिविर में केडेट्स को एनसीसी से संबंधित मिला प्रशिक्षण

झाबुआ। अर्चित अरविन्द डांगी – शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म0प्र0 प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ. गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. सी.ए.टी.सी. शिविर का शुभारंभ को हुआ ।

शिविर में प्रतिदिन एन.सी.सी. से संबंधित प्रषिक्षण दिया जा रहा है । दिनांक 13/11/2021 को नायब सुबेदार जनक राज एवं हवलदार मधुसूदन नंदी, श्री कृष्ण कुमार, केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया एवं श्री रैमसिंह डामोर द्वारा ड्रील, डब्ल्यू.टी. ऑफिटकल कोर्स सोषल सर्विस एण्ड कम्यूनिटि डेवलपमेंट, एफ.सी.बी.सी. आर्म फोर्स हेल्थ एण्ड हाईजिंग से संबंधित प्रषिक्षण दिया गया। होमगाई जिला झाबुआ के श्री कटार ने फायर फाईटिंग (आग बुझाने के तरीके) के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट